इटारसी। विपिन जोशी स्मारक समिति (Vipin Joshi Memorial Committee) ने इस वर्ष भी राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह (National Teacher Award Ceremony) के लिए शिक्षकों से प्रविष्ठियां आमंत्रित की हैं। समिति के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितंबर को होगा।
समिति के अध्यक्ष रमेश के साहू ने बताया कि सम्मानित होने वाले शिक्षक अपने शैक्षणिक कार्यकाल की उल्लेखनीय उपलब्धियों सहित प्रस्ताव 25 अगस्त तक समिति के कार्यालय साहू लॉ चैंबर (Sahu Law Chamber) 5, जनपद सराफा बाजार इटारसी, जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) के पते पर भेज सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि एक शिक्षक के सम्मान से 37 वर्ष पूर्व स्थानीय स्तर पर प्रारंभ हुआ यह समारोह अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है। समिति ने हिन्दुस्तान के अनेक ऐसे शिक्षकों का सम्मान किया है, जिन्होंने शैक्षणिक, सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की या नवाचार किये हैं। अनेक ऐसे शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार (President’s Award) भी मिल चुके हैं, जिन्हें समिति ने पहले ही सम्मानित कर दिया था।