केसला ब्लॉक की इन पंचायतों में नहीं होंगा मतदान

Post by: Rohit Nage

– मलोथर बनीं पिंक पंचायत, सभी जनप्रतिनिधि महिलाएं
इटारसी। केसला जनपद अंतर्गत तीन पंचायतों में मतदान नहीं होगा। यहां नामांकन भरने की अंतिम तिथि के दिन इन पंचायतों में एक-एक आवेदन आने से इनमें निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बन गयी है। यानी यहां चुनाव नहीं होंगे।
जनपद पंचायत केसला की मलोथर पंचायत पिंक ग्राम पंचायत बन गयी है। यहां सरपंच और पंच के लिए एक-एक आवेदन प्राप्त होने से संपूर्ण पंचायत निर्विरोध हो गयी। यहां सरपंच और सभी दस पंच महिलाएं ही रहेंगी।
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में जनपद पंचायत में चुनाव होना है। इसके लिए 30 मई से आवेदन लिये जा रहे थे। आज 6 जून को इसकी अंतिम तिथि थी। मलोथर पंचायत के अलावा ग्राम पंचायत जुझारपुर एवं ग्राम पंचायत नयागांव में भी सरपंच और पंच के लिए एक-एक आवेदन प्राप्त होने से दोनों पंचायतें भी निर्विरोध निर्वाचित हो गयीं। यानी इन तीनों पंचायतों में अब मतदान नहीं होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!