इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) में चौबीस घंटे में डेढ़ फीट से अधिक पानी बढ़ा है। इन दिनों बारिश ने रफ्तार पकड़ी है, जिससे तवा में पानी आने की मात्रा भी बढ़ी है। पिछले चौबीस घंटे में पचमढ़ी (Pachmarhi) में ही 92.6 मिमी वर्षा हुई है। बैतूल (Betul) और बांध के कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में होने वाली बारिश से तवा के जलस्तर में बढ़ोतरी होती है।
कल 17 जुलाई की सुबह तवा बांध का जलस्तर 1123.70 फीट था जो आज सुबह 8 बजे 1125.30 फीट हो गया है। इस तरह से बांध में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 1.6 फीट पानी की बढ़ोतरी हुई है। अभी बांध में कुल जलभराव क्षमता 1166 के लिए 40 फीट से अधिक पानी की जरूरत है। आगामी दिनों में तेज बारिश की उम्मीदें हैं, जिससे बांध में क्षमता के अनुरूप पानी आ सकता है।
आसमान में बादलों की मौजूदगी बारिश के संकेत दे रही है। बीते चौबीस घंटे में जिले में 25.2 मिमी औसत वर्षा हुई है। अब तक जिले में 263.9 मिमी वर्षा हो चुकी है, हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा यह लगभग आधी है। पिछले चौबीस घंटे में सबसे अधिक 92.6 मिमी वर्षा पचमढ़ी में दर्ज हुई।
इसके बाद 35.2 मिमी इटारसी ( Itarsi), बनखेड़ी (Bankhedi) में 23.2 मिमी, सोहागपुर (Sohagpur) में 23 मिमी, नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 20.8 मिमी, सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में 15 मिमी, डोलरिया (Dolariya) में 7.4 मिमी, पिपरिया (Pipariya) में 7 मिमी और माखननगर (Makhannagar) में 3 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर 934.70 फीट है, जबकि अधिकतम जलस्तर 967 फीट है।