इटारसी। अखिल भारतीय वितार्थी परिषद (ABVP) का राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में आयोजित 25-26 दिसंबर को होने जा रहा है। उस निमित आज प्रांत संगठन मंत्री राकेश पटेल एवं प्रांत सह संगठन मंत्री प्रवीण शर्मा का इटारसी आगमन पर विद्यार्थी परिषद के वर्तमान एवं पूर्व कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।
नगर मंत्री राकेश यादव (City Minister Rakesh Yadav) ने बताया कि नागपुर में 2 दिवसीय अधिवेशन में संगठन के पदाधिकारियों का जाना हो रहा है, जिसके निमित प्रान्त संगठन एवं सह संगठन मंत्री का इटारसी आना हुआ जिसमें सभी कार्यकर्ता का मिलना हुआ। इस अवसर पर विभाग संयोजक विनायक दुबे, भाजपा मंडल के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, गोलू मालवीय, अभिषेक तिवारी, ऋषभ दुबे, रजत दुबे, अंकित तिवारी एवं वर्तमान कार्यकर्ता के रूप में कुलदीप डागर, श्रेयंक तिवारी, सौरभ मेषकर, आरती बस्तरवार, पूजा नाथ, सौरभ कोरी, स्वाति दुबे, काजल बतारवार, अक्षत मेहरा, प्रियांशु दुबे एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।