इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College) में आज वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कायक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रदर्शनी (Poster Exhibition), डॉक्यूमेंट्री (Documentary) भारत के वन्य प्राणी एक अलग नजरिए से दिखाई गई। कार्यक्रम के संयोजक तथा प्राणी शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सूसन मनोहर ने प्राणियों के संरक्षण व वर्तमान प्रयास के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम की सहसंयोजक तथा प्राध्यापक डॉ. अर्चना शर्मा ने राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य (National Park and Sanctuary) , बायोस्फीयर रिजर्व (Biosphere Reserve) के महत्त्व पर प्रकाश डाला। समन्वयक तथा प्राध्यापक डॉ. वीके कृष्णा ने जंगली जानवरों के विलुप्त होने के कारण एवं उनकी गम्भीरता के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने जैव विविधता को संरक्षित रखने तथा इस साल की थीम प्रजातियों के पर्यावरणीय संरक्षण को बताया। विक्रम विश्वविद्यालय से पधारे भूगर्भ शास्त्री डॉ डीएस सोलंकी ने भी वन्यजीव प्राणी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा प्रस्तुत चलचित्र तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। संचालन कौशिकी दुबे ने किया। महक राज्यपाल ने अपने विचार रखे। डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ ओपी शर्मा समेत समस्त प्राध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित थे।