इटारसी। प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। आदिवासी समिति मीडिया, प्रभारी विनोद वारिवा (Vinod Variva) ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर एक जुलूस निकाला जाएगा जो कावड़ मोहल्ला इटारसी (Kavad Mohalla Itarsi), रानी दुर्गावती चौराहा (Rani Durgavati Square), ओवर ब्रिज (Over Bridge) से होकर, इटारसी (Itarsi) के मुख्य मार्ग सराफा बाजार (Sarafa Bazaar), नीमबाड़ा (Neembada), जयस्तंम चौक (Jaistambh Chowk) मार्ग से होते हुए गांधी ग्राउंड में समापन होगा। आदिवासी वेशभूषा पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे।
इधर आदिवासी सेवा समिति (Tribal Seva Samiti), तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor) के तत्वावधान में रैली निकाली जाएगी जो ग्राम टांगना, तीखड़, जमानी, जुझारपुर, पुरानी इटारसी, पथरोटा, होकर केसला खेल स्टेडियम सहेली (Sports Stadium Saheli) पहुंचेगी। दोनों जगह आसपास के हजारों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष पहुंचेंगे। 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने के लिए एक महीने पहले से तैयारी चल रही है।