इटारसी। स्पेशल ओलिंपिक भारत मध्यप्रदेश क्षेत्रीय निदेशक दीपांकर बनर्जी ने दिलीप चंद यादव को नर्मदापुरम जिला प्रभारी नियुक्त किया है, जो जिले में मानसिक दिव्यांग बच्चों को क्रीड़ा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उत्कृष्ट प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें आगामी राज्य राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग दिलवाने हेतु प्रयास करेंगे। दिलीप यादव विगत 15 वर्षों से मानसिक व दिव्यांग बच्चों को उत्कृष्ट क्रीड़ा प्रशिक्षण दे रहे हैं।
श्री यादव को पूर्व में भी निशक्तजन विभाग व नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वे विगत 22 वर्षों से अपनी संस्था अटल भारत क्रीड़ा एवं कला संघ द्वारा प्रशिक्षण व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं।