पचमढ़ी ऑन साइकिल इवेंट में युवा और बच्चे उत्साह से शामिल हुए

इटारसी। पचमढ़ी नवरंग के तीसरे दिन आज 31 दिसंबर को हाट बाजार पचमढ़ी में पचमढ़ी ऑन साइकिल इवेंट का आयोजन किया गया।
इस इवेंट में युवा और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साइक्लिंग हाट बाजार पचमढ़ी से शुरू होकर जयस्तंभ, रेशम केंद्र, धूपगढ़ चौराहा, हवाई पट्टी से होते हुए पुन: हाट बाजार पर समाप्त हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।