इटारसी। पचमढ़ी नवरंग के तीसरे दिन आज 31 दिसंबर को हाट बाजार पचमढ़ी में पचमढ़ी ऑन साइकिल इवेंट का आयोजन किया गया।
इस इवेंट में युवा और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साइक्लिंग हाट बाजार पचमढ़ी से शुरू होकर जयस्तंभ, रेशम केंद्र, धूपगढ़ चौराहा, हवाई पट्टी से होते हुए पुन: हाट बाजार पर समाप्त हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।