युवा मांझी समाज संगठन ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

Post by: Poonam Soni

इटारसी। युवा मांझी समाज संगठन(Yuva manjhi samaj sangathan) ने इस कोरोनाकाल(Covid-19) में अपना फर्ज निभाकर मानव सेवा कर रहे योद्धाओं को निषादराज वीर सम्मान(Nisadraj beer Samman) से उन्हें समानित किया। युवा मांझी समाज संगठन के प्रवक्ता अनिल केवट ने बताया कि कोरोना काल में विगत छह माह से शासकीय डॉ.श्याम प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में एम्बुलेंस से दिन-रात कोरोना मरीज को भोपाल अस्पताल, कोविड वार्ड ले जाने वाले चालक दिलीप केवट, सुमित केवट एवं कोरोना रिपोर्ट आपरेटर अमित केवट इटारसी, शासकीय जिला चिकित्सालय हरदा में कार्यरत कोविड वार्ड स्टाफ नर्स रश्मि गोयले, को भी निषादराज वीर सम्मान से सम्मानित किया। संगठन ने दो समाज सेवी रामशंकर सोनकर और कुनाल पासवान पृथ्वी ग्रुप को भी कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जिन्होंने कोरोना लॉकडाउन में 3 माह तक क्षेत्रीय स्तर पर लोगों को भोजन उपलब्ध करने में मनावसेवा की। इस सम्मान कार्यक्रम में युवा मांझी समाज संगठन के अध्यक्ष रोहित रायकवार, लक्ष्मीनारयण गोयले, अजय रायकवार, सोनू रायकवार, प्रहलाद रायकवार, संतोष रायकवार, उपस्थित थे। आभार संरक्षक मोहन रायकवार ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!