एएसपी के नेतृत्व में हुई छापामार कार्रवाई 1 लाख 34 हजार जब्त
होशंगाबाद। जुआरियों के खिलाफ जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन एवं एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व और एसडीओपी मोहन सारवान के निर्देशन में कोतवाली टीआई टी सप्रे व पुलिस टीम ने सतरस्ते के समीप फौजदार के निवास के सामने रोड के दूसरी ओर स्थापित गणेश पंडाल के पीछे घेराबंदी कर छापेमारी कर जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 1 लाख 34 हज़ार रुपए नगद व ताश की गड्डी जप्त की है। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि जुआरियों में सौरभ शर्मा, विवेक वाधवानी, वैभव परसाई, गजेन्द्र वर्मा, बबल किशोर वर्मा, राशिद खां, राजेश चौकसे मालाखेड़ी, पंकज दीक्षित आदि जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।