सोमवार, जून 17, 2024

LATEST NEWS

Train Info

रेलवे मैदान पर बच्चों को सिखाये जा रहे फुटबाल के गुर

इटारसी। सेंट्रल गवर्नमेंट खेल अथॉरिटी और मप्र खेल विभाग के आदेश अंतर्गत खेलों की गतिविधियां प्रारंभ करने के उद्देश्य से रेलवे मैदान बारह बंगला में जिला फुटबाल संघ और नेशनल फुटबाल क्लब के तत्वावधान में बच्चों को फुटबाल खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखते हुए 12-12 बच्चों का ग्रुप बनाकर खेल सिखाया जा रहा है। इस दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने रेलवे मैदान पर पहुंचकर बच्चों को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया।
उन्होंने कहा कि मैदान पर अभ्यास के बाद सभी बच्चे सेनेटाइजर का उपयोग कर हाथों की सफाई करेंगे और प्रशिक्षण के दौरान मुंह पर मास्क रहे। फिजिकल डिस्टेंसिंग भी बहुत जरूरी है। इसी तरह से बार एसोसिएशन के सचिव एवं पूर्व क्रिकेटर पारस जैन भी मैदान पर पहुंचे तथा एक फुटबाल और सेनेटाइजर प्रदान किया। दोनों ही अतिथियों का बच्चों ने हार्दिक स्वागत किया। इस दौरान बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी मैदान पर बच्चों को फिटनेस का अभ्यास कराने वाले फिरोज खान, जिला सचिव दीपक परदेशी, तौसीफ खान, जितेन्द्र रैकवार, अरविंद ठाकुर, भूषण कनोजिया आदि उपस्थित रहे।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!