रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

स्वच्छ आहार दिवस के दूसरे दिन पैंट्रीकार का निरीक्षण

भोपाल। स्वच्छ रेल, स्वच्छ परिसर बनाने का संकल्प के साथ भोपाल मंडल पर दिनांक 16 से 30 सितंबर 2021 तक प्रतिदिन अलग अलग गतिविधियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
दूसरे दिन आज वाणिज्य विभाग के नामित अधिकारियों के नेतृत्व में मंडल से गुजरने वाली विभिन्न गाडिय़ों के पेंट्रीकार का निरीक्षण कर पैंट्रीकार में तैयार की जा रही खाद्य सामग्री की जांच की गई एवं पैंट्रीकार में साफ सफाई सुनिश्चित की गई। निरीक्षण के दौरान गाड़ी संख्या 02137 पंजाब मेल स्पेशल, 01077 झेलम एक्सप्रेस स्पेशल, 02537 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल, 02538 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल, 02722 हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस स्पेशल, 08237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, 09168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाडिय़ों के पैंट्रीकार का निरक्षण कर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच एवं साफ सफाई सुनिश्चित की गई।
इस दौरान पैंट्रीकार में रखे पैकिंग आइटमों की वैधता तिथि, बोतलों में बिक रहे पानी की गुणवत्ता एवं उनपर अंकित वैधता तिथि एवं निर्माण तिथि की जांच भी की गई। अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्मों, कांकोर्स एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी, रेलवे ट्रैक, स्टेशन यार्ड एरिया, शौचालयों आदि का गहन साफ सफाई सुनिश्चित कराई, साथ ही यात्रियों से अपील की कि वह स्टेशन पर कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालें। प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करें एवं स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News