रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

अटल लैब में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण

इटारसी। प्रज्ञान स्कूल में संचालित अटल टिंकरिंग लैब में छात्रों को 3 डी प्रिंटिंग का प्रशिक्षण दिया। इस लैब में छात्रों को नई रोबोटिक तकनीक के विभिन्न अविष्कार करने की ट्रेनिंग दी गई। अटल टिंकरिंग लैब द्वारा पूरे वर्ष दी जाने वाली पांच ट्रेनिंग में से यह दूसरी ट्रेनिंग थी, जिसमें 47 बच्चों ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण के पहले दिन छात्रों ने बेसिक इन्फर्मेशन सीखी तथा माईक्रोकन्ट्रोलर(रोबोट)को प्रोग्राम करना सीखा। अगले दिन उन्हें थ्री डी प्रिंटिंग के लिए ज़ी कोड फाइल बनाना सिखाया गया जो कि थ्री डी प्रिंटिंग के लिए आवश्यक होता है जिसके माध्यम से हम किसी भी ऑब्जेक्ट का थ्री डी प्रिंट निकाल पाते हैं। प्रशिक्षण के अंतिम दिन छात्रों ने अपनी बनाई हुई ज़ी कोड फाइल के द्वारा थ्री डी प्रिंट निकाले। 27 सितंबर से 29 सितंबर तक हुई इस तीन दिवसीय ट्रेनिंग को अटल लैब इंस्ट्रक्टर इमरान खान व चंद्रशेखरने संचालित किया गया। उन्होंने बताया कि यह पूरी ट्रेनिंग प्रेक्टीकल पर आधारित है, ताकि छात्रों पर इसका दवाब न होकर वे इसका प्रेक्टिकल करके सीखें। इस रोबोटिक लैब में इंफ्रारेड सेंसर प्रोग्रामिंग,टच सेंसर प्रोग्रामिंग, अल्ट्रासोनिक सेंसर प्रोग्रामिंग आदि की ट्रेनिंग भी आगे की जाएंगी, जिसका बेसिक भी छात्रों को बताया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News