रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नर्मदा महाविद्यालय में युवा उत्सव का समापन

नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम (Government Narmada College Narmadapuram) में आज युवा उत्सव का अंतिम दिन एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकांकी, मूक अभिनय, एवं ड्रामा के साथ संपन्न हुआ।

प्राचार्य डॉ.ओ.एन.चौबे (Principal Dr.ON Choubey) ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि युवा उत्सव के विभिन्न रंग हमारे जीवन की विविधताओं की तरह है इसमें हर रंग हमें एक संदेश देता है अतः विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास हेतु इस में अवश्य शामिल होना चाहिए।

छात्र छात्राओं ने एकल और समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसमें महिषासुरमर्दिनि ,शिव तांडव स्त्रोत, राजस्थानी लोक नृत्य बेहद पसंद किए गए। एकांकी में अधिकारों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया तथा प्रश्न मंच में सामान्य ज्ञान और विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:-

एकल नृत्य:- रिया नायडू प्रथम, रागिनी साहू द्वितीय, निधि श्री तृतीय।

समूह नृत्य:- रिया एवं अंशी प्रथम, अंकिता एवं शिवानी द्वितीय।,  एकांकी:- मयंक वाधवानी और ग्रुप प्रथम।

प्रश्न मंच:- पीयूष तिवारी मयंक पांडे अमन बघेल प्रथम, साक्षी मालवीय द्वितीय, आनंद गिरी गोस्वामी ओम प्रकाश अहिरवार तृतीय।

समापन सत्र में विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। डॉ.हंसा व्यास (Dr. Hansa Vyas) ने  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विशेष रुप से जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शित किया।

संयोजक डॉ.के.मिश्र (Convener Dr.K.Mishra) ने आभार वयक्त करते हुए कहा कि उत्सव मनुष्य के जीवन का एक अंग है। क्योंकि मनुष्य आनंद की ओर प्रवृत्त होता है इसीलिए कई साहित्यिक और सांस्कृतिक उत्सवों का आविष्कार हुआ। शासन ने युवा उत्सव के रूप में विद्यार्थियों की क्षमताओं को निखारने और तराशने के लिए एक परिकल्पना की और उन्हें अवसर प्रदान करने के लिए यह युवा उत्सव के रूप में कार्यक्रम का निर्देश प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को दिया।

डॉ.दिनेश श्रीवास्तव और डॉ.अंजना यादव ने संचालन एवं डॉ.रूपा भावसार ने प्रतिवेदन प्रेषित किया। डॉ.विनीता अवस्थी, डॉ.अमिता जोशी, डॉ.कमल चौबे, डॉ.अंजलि सक्सेना, डॉ.सुधीर दिक्षित, डॉ.आलोक मित्रा, डाॅ.जे.के कमलपुरिया, डॉ.सविता गुप्ता, डॉ.प्रीति आनंद उदयपुरे, डॉ.कल्पना विश्वास ,डॉ.ममता गर्ग, डॉ.मीना कीर, डॉ.एन आर अडलक, डॉ.जयश्री नंदनवार, डॉ.यासमीन खान, डॉ.नीलू दुबे, डॉ.हेमलता सनोडिया, डॉ.अर्पणा श्रीवास्तव, श्रीमती चेतना पवार ,प्रियंका राय, रेणुका ठाकुर, आरती सिंह ,सुरभि भट्ट, आरती रावत, जयसिंह ठाकुर, सहित अत्यधिक संख्या में प्राध्यापक और छात्र छात्रायें उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News