रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नवरात्रि पर्व के दौरान नगरीय क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध

– डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नीरज कुमार सिंह ने दिए आदेश

नर्मदापुरम। जिले की सीमा में भारी वाहन जिले के मुख्य मार्गों से होकर तेज रफ्तार से गुजरते हैं जिससे नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दौरान दुर्घटना की आशंका के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने नर्मदापुरम जिले के नगरीय क्षेत्र में नवरात्रि पर्व के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश को रोके जाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश दिए हैं।

26 अक्टूबर तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह ने शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 973 की धारा 144 के तहत आदेश पारित किया है।

आदेश के तहत नर्मदापुरम जिले के नगरीय क्षेत्रों एवं सलकनपुर धाम जिला सीहोर जाने वाले मार्ग पर नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/ संगठन पर भारतीय दंड विधान की धारा 188 कि तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News