रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

तीन स्थानों पर छापामारी कर जुआ खेलते एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार

इटारसी। दीपावली (Diwali) नजदीक आते ही जुआरियों (Gamblers) की गतिविधि बढ़ जाती है। दीपावली पर लक्ष्मी (Lakshmi) को ताश के पत्तों के जरिए अपने पास आमंत्रित करने के लिए लोग गलत तरीका अपनाते हैं और ऐसे में पुलिस जुआरियों के पीछे मुस्तैदी से पड़ जाती है। ऐसे ही तीन स्थानों से सिटी पुलिस (Police) ने करीब एक दर्जन जुआरियों को पकड़कर 17 हजार रपए की नगद राशि और ताश गड्डी जब्त कर जुआ एक्ट (Gambling Act) का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

पुलिस ने सबसे पहले घाटली रोड पुलिया के पास पुरानी इटारसी से रंजीत पिता छोटेलाल घरे 29 वर्ष, अजय पिता विनोद चौरसिया 32 वर्ष दोनों निवासी नाला मोहल्ला, संजय पिता विनोद बरखने 24 वर्ष, सचिन पिता महेश कलोसिया 34 वर्ष, दोनों निवासी काबड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी को जुआ खेलते पकड़ा। इनसे ताश के 52 पत्ते और पांच हजार रुपए नगद जब्त किये हैं।

दूसरी कार्रवाई गोंडी मोहल्ला के ग्राउंड पुरानी इटारसी में की है। यहां से सुंदरलाल पिता राधेश्याम मालवीय 35 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी इटारसी, राजकुमार उर्फ झंडू पिता खडकराम साहू 37 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला पुरानी इटारसी, राहुल उर्फ मोनू पिता महेश गंजाम 23 वर्ष निवास काबड मोहल्ला पुरानी इटारसी तथा गोविन्द पिता जगदीश उईके 33 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी इटारसी से 52 ताश के पत्ते व नगदी छह हजार रुपए जब्त किये हैं।

तीसरी कार्रवाई सीपीई के सामने मटन मार्केट के पीछे वाले मैदान में की जहां जुआ खेल रहे विकास पिता राजेन्द्र वैष्णव 29 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी इटारसी, सतराम पिता सुरेश चौरे 25 वर्ष निवासी न्यास कालोनी इटारसी और नीलेश पिता राकेश बहोतरा 34 वर्ष निवासी शनि मंदिर के पीछे पुरानी इटारसी को गिरफ्तार कर उनसे 52 ताश के पत्ते और छह हजार रुपए जब्त किये हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News