रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

ठाकुर श्री द्वारिकाधीश 22 जनवरी को बनेंगे धनुर्धारी राम

  • – श्री द्वारिकाधीश मंदिर समिति की व्यापक तैयारियां प्रारंभ

इटारसी। नर्मदा पुरम जिले (Narmada Puram District) के प्राचीन श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक (Shri Dwarkadhish Bada Mandir) में अयोध्या (Ayodhya) की भांति प्रभु श्री राम (Prabhu Shri Ram) की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल (Umesh Aggarwal) ने बताया है कि शहर की विभिन्न धार्मिक समितियों के द्वारा 20 जनवरी से 22 जनवरी तक 51 हजार श्री हनुमान चालीसा (Shri Hanuman Chalisa) के पाठ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के द्वारा स स्वर प्रस्तुत किए जाएंगे।

22जनवरी को दोपहर में श्री हनुमान चालीसा पाठ का विश्राम होगा एवं 22 जनवरी को ही सायंकाल 5 बजे से पुराण मनीषी श्री मधुसूदन महाराज द्वारा सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं राम नाम माला का सुमधुर गायन किया जाएगा। 21 सौ दीप जलाए जाएंगे एवं सायंकाल 6 बजे से पूरे शहर के एक माह से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को माता बहनें प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप में स्वरूप बना कर लाएंगी। सभी बाल स्वरूप भगवान की मंदिर परिसर में ठाकुर श्री द्वारिकाधीश की प्रतिमा के समक्ष आरती उतारी जाएगी एवं प्रसाद वितरण होगा।

ठाकुर श्री द्वारकाधीश को प्रात: काल से ही धनुर्धारी राम बनाया जाएगा जो आकर्षण का केंद्र होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), कार्यकारी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सचिव नीलेश अग्रवाल (Nilesh Aggarwal), कोषाध्यक्ष प्रहलाद बंग (Prahlad Bang) ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि 22 जनवरी को अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में पांच-पांच दीपक जरूर जलाएं एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर में आयोजित समस्त धार्मिक कार्यों में उपस्थित हों।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News