इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA Hoshangabad) ने आमजन को हो रही परेशानियों को देखते हुए सड़कों पर हो रही खुदाई पर ब्रेक लगा दिया है। गुजरात की कंपनी पेयजल योजना की पाइप लाइन बिछाने के लिए शहर की सड़कों की खुदाई कर रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश के मौसम में खुदाई से निकला मलबा परेशानी का सबब बन रहा है।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA Hoshangabad) ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जब तक शहर में उन जगह पर पेबर ब्लॉक (Paver block) नहीं लग जाते जहां खुदाई के बाद पाइप लाइन डाली दी गई है, तब तक ठेकेदार अन्य स्थान पर खुदाई नहीं करेगा। दरअसल, शहर के बड़े हिस्से में ठेकेदार ने मशीन से खुदाई कर दी है, और पाइप लाइन डालकर उस जगह को कच्चा ही छोड़कर अन्य जगह खुदाई करने लगा है। बारिश होने के बाद उन स्थानों पर बड़ी मात्रा में कीचड़ हो जाने से लोगों को आवागमन में तकलीफ उठानी पड़ रही है, वहीं लोग फिसलकर गिर भी रहे हैं। विधायक डॉ. शर्मा ने जनता की इस परेशानी को समझते हुए ठेकेदार को निर्देश दिये हैं कि वह अब इन जगहों की मरम्मत करके पेवर ब्लाक (Paver block) लगाये, इसके बाद ही आगे का काम करे। विधायक के निर्देश के बाद ठेकेदार ने खुदाई का काम बंद किया है। आमजन ने इसके लिए विधायक डॉ.शर्मा का आभार व्यक्त किया है।