रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

आचार्य पुष्कर परसाई कल से करेंगे मलेशिया में श्रीमद्भागवत कथा

नर्मदापुरम। प्रसिद्ध कथा व्यास भागवत भूषण आचार्य पुष्कर परसाई (Acharya Pushkar Parsai) कल 9 जुलाई से मलेशिया (Malaysia) में श्रीमद्भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) करेंगे। कथा का आयोजन मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर (Kuala Lumpur) में वहां लक्ष्मी नारायण मंदिर में किया जा रहा है। आयोजक हरी ने बताया हम सभी को श्रीमद् भागवत कथा सत्संग प्रत्यक्ष रूप से बहुत कम प्राप्त होता है, इसलिए हम सभी श्रीमद भागवत कथा श्रवण के लिए यहां बड़े उत्साहित हैं।

हम सभी लोग अपने धर्म को अपनी संस्कृति को जान सकें एवं विदेश में रहकर भी हमारा जीवन धर्ममय हो इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है भारतीय मूल के नागरिक दूर-दूर से अन्य शहरों से भी यहां श्रीमद् भागवत कथा श्रवण के लिए लोग आएंगे। मलेशिया एक मुस्लिम बाहुल्य देश है, वहां आचार्य पुष्कर परसाई श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से लोगों में भक्ति एवं धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे। सप्त दिवसीय कथा में आचार्य श्री प्रतिदिन धर्म एवं भक्ति के विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे। आचार्य श्री के प्रवचन कथा का देश के विभिन्न राज्यों में आयोजन होता रहता है।

उल्लेखनीय है कि आचार्य पुष्कर परसाई स्वयं श्रीमद्भागवत के प्रख्यात प्रवक्ता हैं जिनके पिताजी आचार्य नरेश परसाई श्रीमद्भागवत की व्यास पद्धति के चुनिंदा विद्वान में एक हैं तथा जिनके चाचा आचार्य सोमेश परसाई का नाम ज्योतिष व कर्मकांड के क्षेत्र में सम्पूर्ण भारत में व्यख्यात है। आचार्य पुष्कर परसाई ने बाल्यकाल से ही परिवार से दूर रह कर वाराणसी के प्रसिद्ध संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से शास्त्री – आचार्य की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात श्रीधाम वृन्दावन से भागवत भूषण की उपाधि प्राप्त की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News