– कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जारी किए आदेश
नर्मदापुरम। जिले में चल रही शीतलहर से अत्यधिक ठंड के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने सभी स्कूलों के लगने के समय में संशोधन के आदेश जारी किए हैं।
जिले के प्रात: पाली में लगने वाले सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी आगामी आदेश तक सुबह 9:30 बजे से ही शुरू होंगे। दो पाली में लगने वाले विद्यालय आगामी आदेश तक प्रात: 9 बजे से लगेंगे। यह आदेश सभी स्कूलों में 04 जनवरी 2023 से लागू होगा।