होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (NMV College) की शिक्षकों द्वारा तुलसी विद्या मंदिर (Tulsi Vidhya Mandir) में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। सूचना शिक्षा संवाद समिति की सदस्य डाॅ हंसा व्यास, डाॅ कल्पना विश्वास, डाॅ कल्पना भारद्वाज, डाॅ उमाशंकर पटले, डाॅ अंजना यादव सहित अन्य शिक्षिकाओं ने मिलकर बच्चों को चित्रकला, कहानी, कविता के माध्यम से पढाई के प्रति जागरूक रहना व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व साफ सफाई के बारे में बताया। साथ ही पाठ्यसामग्री, ड्रॉइंग बुक, कलर पैंसिल सहित अन्य सामग्री वितरित की। डॉक्टर हंसा व्यास द्वारा संग्रहित लगभग 50 बाल भास्कर विद्या मंदिर के बच्चों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी में भेंट की गई।