इटारसी। सामाजिक संस्था चौरिया कुर्मी समाज (Chauriya Kurmi Samaj) श्री नर्मदा मंदिर समिति द्वारा पतित पावनी मां नर्मदा जी की जयंती मनाई (Narmada Jayanti 2021) जाएगी। इस अवसर पर श्रीनर्मदा महापुराण कथा का साप्ताहिक आयोजन भी होगा। उक्त निर्णय पुरानी इटारसी में आयोजित बैठक में लिया गया।
चौैरिया कुर्मी समाज धर्मशाला समिति की बैठक ओम साईं राम प्रतिष्ठान पुरानी इटारसी में आयोजित की गई। बैठक में धर्मशाला समिति के शिवशंकर झलिया, शंकरलाल चौरे, महेश पटेल एवं नरेश अरक्का ने बताया कि मां नर्मदा समस्त हिन्दू जनमानस की आस्था की प्रतीक है और चौरिया कुर्मी समाज में उन्हें कुल देवी का स्थान दिया है, जिसके मध्येनजर समाज संगठन एवं मंदिर समिति द्वारा सन् 1985 से श्री नर्मदा जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। निरंतर 35 वें वर्ष में यह आयोजन आगामी 12 फरवरी से प्रारंभ होगा जिसके तहत आयोजित संगीतमय श्री नर्मदा महापुराण कथा के प्रथम दिवस 12 फरवरी शुक्रवार को प्रात: 9 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आचार्य पं. प्रमोदानंद जी महाराज द्वारा कही जाएगी। कथा समारोह के साथ ही अन्य सामाजिक सांस्कृति कार्यक्रम भी चौरिया कुर्मी समाज की धर्मशाला होशंगाबाद में आयोजित किये जाएंगे। 19 फरवरी को नर्मदा जयंती के दिन समाज के सदस्य मां नर्मदा के तट पर दीप दान करेंगे एवं ताम्रपत्र अर्पण करेंगे।