बोरवेल एवं ट्यूबवेल के गड्ढे खुले न छोडऩे कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। जिले में कहीं भी बोरवेल (Borewell) एवं ट्यूबवेल (Tubewell) के गड्ढे खुले न रखे जाएं, गड्ढे खुले रहने पर कभी भी आकस्मिक रूप से गड्ढे में किसी के भी गिरने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उक्त निर्देश कलेक्टर सोनिया मीना (Collector Sonia Meena) ने आज समय सीमा की बैठक में दिए। कलेक्टर ने पीएचई, सभी नगर पालिका अधिकारियों एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र के गांव एवं नगर में यह सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी खेत में या अन्य स्थान पर लोगों ने बोरवेल एवं ट्यूबवेल खनन कर गड्ढे खुले तो छोड़ नहीं दिए हैं।

कलेक्टर ने निर्देश दिए की सभी संबंधित अधिकारी एक सप्ताह के अंदर सर्वे कराकर अपने रिपोर्ट से जिला प्रशासन को अवगत कराएंगे और संयुक्त रूप से इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि उनके अधिकृत क्षेत्र में कहीं भी गड्ढे खुले नहीं है। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत (Sojan Singh Rawat) को भी निर्देश दिए कि वे जिला एवं तहसील स्तर पर समिति बनाकर सर्वे कराने का कार्य सुनिश्चित करें। बताया गया कि वर्तमान में सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में भी यह ऐड हो चुका है कि यदि कहीं पर भी ट्यूबवेल या बोरवेल के गड्ढे खुले हो तो कोई भी व्यक्ति यहाँ पर अपनी शिकायत कर सकता है।

शिकायत करने पर संबंधित विभाग द्वारा तत्काल निराकरण भी किया जाएगा। गेहूं उत्पादन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की गेहूं का जितना उठाव हो रहा है उतना ही परिवहन भी होता रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को गेहूं उपार्जन का भुगतान समय पर होता रहे। कलेक्टर ने कहा कि जितने भी जांच वाले वेयरहाउस हैं उनकी नास्ति अभिलंब प्रस्तुत की जाए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे उन विस्थापित गांव जहां किसानों का पंजीयन नहीं हुआ है और वे किसी कारणवश गेहूं उपार्जन से वंचित है उन सब का आधार नंबर, बैंक अकाउंट का पंजीकरण प्राथमिकता से करके उन्हें इसी माह गेहूं उपार्जन का लाभ दिया जाए।

कलेक्टर ने विस्थापित ग्राम नया धाई (Village Naya Dhai) में भी सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। बताया गया केसला में कुछ लोगों ने गांव से बाहर मकान बना लिए हैं वहां बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है। बिजली के तार टेंपरेरी घर तक तो पहुंच रहे हैं लेकिन उनके खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को निर्देश दिए की वह बस्ती विकास फंड से विद्युतीकरण करने का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने एलटी लाइन खेतों तक भी पहुंचने के निर्देश दिए। समय सीमा की बैठक में बताया गया कि मटकुली (Matkuli) और उसके आसपास बंदरों की बहुतायत से आम लोग परेशान हो रहे हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए की सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) एवं वन विभाग की टीम बंदरों को पकड़ कर जंगल में छोडऩे की कार्रवाई सुनिश्चित करें। पशुपालन विभाग के उपसंचालक ने बताया कि मिल्क पार्लर खोलने के लिए पिपरिया (Pipariya), इटारसी ( Itarsi), बानापुरा (Banapura) सहित नौ जगह भूमि का चिन्हांकन किया जाना है।

कुल नौ जगह मिल्क पार्लर स्थापित किए जाएंगे। एलडीएम ने बताया कि सेमरी हरचंद में बैंक की शाखा खोलने के लिए लोगों ने मांग की है। शीघ्र ही विभिन्न बैंकों से प्रस्ताव आमंत्रित कर बैंक शाखा खोलने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने वर्ष 2022-23 की लंबित शिकायतों के अब तक निराकरण न होने पर नाराजी व्यक्त की और कहा कि 6 माह से ऊपर के लंबित प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए जाएंगे। बैठक में ईपीडब्ल्यूडी ने बताया कि सोहागपुर के पाला देवरी बाईपास एवं बोरना मीठठा बाईपास में भू अर्जन की कार्रवाई होनी है। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को भू अर्जन की कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!