7 जून को 25 केंद्रों पर होगा 18+ कोविड वैक्सीनेशन

Poonam Soni

होशंगाबाद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल (Health Officer Dr Dinesh Kaushal) ने बताया कि 7 जून सोमवार को जिले के 18 वर्ष से अधिक सभी आयु के नागरिकों को जिनका जन्म 1 मई 2003 के पूर्व हुआ हो, जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों में कोविशिल्ड के टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे, ऑन साईट पंजीयन टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिकों से आग्रह है कि वें एक फ़ोटो लगा पहचान पत्र मोबाइल नम्बर के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं। होशंगाबाद में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में, शासकीय एस एन जी स्कूल में, आंगनवाड़ी केन्द्र सिलारी एवं पररादेह (हासलपुर), शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज इटारसी में, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी इटारसी में, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में, शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय सुखतवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानी, उप स्वास्थ्य केंद्र तवानगर में, आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम भटटी में, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई में, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरातवा में, उप स्वास्थ्य केन्द्र सांगाखेड़ा खुर्द में ,एस जे एल स्कूल सोहागपुर में, मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद में व शोभापुर में, आर एन ए स्कूल पिपरिया में, जनपद पंचायत भवन पिपरिया में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचमढ़ी में, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी में, उप स्वास्थ्य केंद्र मछेरा कला में,शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा में, नेहरू उत्कृष्ट स्कूल बानापुरा में, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर में पंजीकृत नागरिकों को प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे। शासकीय कन्या स्कूल होशंगाबाद केन्द्र को छोड़कर 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक किसी भी टीकाकरण केंद्र में टोकन के आधार पर ऑनसाइट पंजीयन करवाकर टीका लगवा सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!