होशंगाबाद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के कोविड टीकाकरण कार्य 23 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ किया जायेगा।
8 केंद्रों पर होगा गर्भवती महिलाओं टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में 23 जुलाई को केवल गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड19 टीकाकरण का सत्र आयोजित किये जायेंगे, जिनमे जिला अस्पताल होशंगाबाद के एनसीडी परिसर में 100, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहागपुर में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा में 100 इस प्रकार जिले में कुल 800 गर्भवती महिलाओं को कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा, इन सभी केन्द्रों में कोवेक्सीन वेक्सीन लगाई जाएगी तथा सभी गर्भवती महिलाओं से अनुरोध किया गया है की वें आधार कार्ड एवं मोबाइल फोन साथ लेकर आएं। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि एएनसी पंजीयन एवं जांच के बाद ही गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।