रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया

इटारसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में आगजनी जैसी आपात स्थिति में कैसे निबटें, इस का प्रशिक्षण तमाम स्टाफ को दिया गया। पिछले दिनों ही एसडीएम टी प्रतीक राव ने अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर आगजनी जैसी घटनाओं से बचने के लिए अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिये थे।

आज अस्पताल की अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी के मार्गदर्शन में चिकित्सालय के आरएमओ डॉ विकास जैतपुरिया, सर्जन डॉक्टर अर्पित त्रिवेदी की उपस्थिति में मेटरनिटी वार्ड की इंचार्ज नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती अंजलि पाठक ने अस्पताल के समस्त कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में आग बुझाने का संयुक्त प्रशिक्षण दिया। मॉक ड्रिल में बताया गया कि आग बुझाने के लिए किस तरह से व प्रोटोकॉल उपयोग कर आपातकालीन स्थिति में पानी से, रेत से एवं अग्निशामक यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पाने की कैसी कोशिश करनी चाहिए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News