सात वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, सिर्फ एक वार्ड में ही मिले सफाई कर्मचारी

Post by: Rohit Nage

Inspection of cleanliness system in seven wards, sanitation workers found only in one ward
  • नपाध्यक्ष ने दिये अनुपस्थित कर्मचारियों और सुपरवाइजरों का वेतन काटने के निर्देश

इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने दोपहर में सात वार्डों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्हें सिर्फ एक वार्ड में ही सफाई कर्मचारी काम करते हुए नजर आए। सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने जारी किए हैं साथ ही इन वार्डों के सुपरवाइजरों का वेतन भी काटा जाएगा।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज वार्ड 18,19,20,21,22, 30 और 32 में सफाई कार्य व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इन वार्डों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि सफाई व्यवस्था ठीक से नहीं हो रही थी। यहां आज जब निरीक्षण किया तो शिकायत सही मिली। दोपहर की पाली में इन वार्डों में सफाई कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे थे। नपाध्यक्ष श्री चौरे ने बताया कि आज जब उन्होंने वार्डों का निरीक्षण किया तो वार्ड 19 में 4 सफाई कर्मचारी काम करते मिले।

वार्ड 20 में 4 कर्मचारी अनुपस्थित, वार्ड 21 में 4 कर्मचारी अनुपस्थित, वार्ड 18 में 2 कर्मचारी अनुपस्थित, वार्ड 22 में सभी कर्मचारी अनुपस्थित, वार्ड 30 में 2 कर्मचारी अनुपस्थित और वार्ड 32 बाजार क्षेत्र में 8 कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि वे सभी कर्मचारियों का वेतन काटे साथ ही इन वार्डों के सुपरवाइजरों का भी एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!