रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

जीवन की तरह खेल में भी सफलता में गुरु की शिक्षा महत्वपूर्ण है

इटारसी। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में जारी क्रिकेट कोचिंग कैम्प में आज सनाढय ब्राह्मण सभा के सदस्य बच्चों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करने पहुंचे। सभा से राजकुमार दुबे, जयंत शर्मा, मुकेश पाराशर, जुगल किशोर शर्मा, अनुरुद्ध चंसोरिया, केके शर्मा, शिव नारायण बुधोलिया, प्रशांत चौबे, मुकेश मिश्रा, पुरुषोत्तम शर्मा एवं पवन दुबे मैदान पर पहुंचे एवं 130 से ज्यादा प्रशिक्षु खिलाडिय़ों को बिस्कुट के पैकेट के साथ फलों का वितरण और कोचिंग के सदस्यों को पेन भेंट किये।

प्रशिक्षु खिलाड़ी ठीक 05: 30 बजे मैदान मे आने के बाद अब स्वत: से ही रनिंग, एक्स रासाइज व फील्डिंग के लिए खुद को प्रैक्टिस शैडयूल में ढाल रहे हैं। कठिन फिटनेस सत्र के बाद पानी पीने की छुट्टी फिर दस मिनट के बाद वापस बीच मैदान पर आकर मैटिंग विकेट पर बैटिंग व गेंदबाजी करना युवाओं को खूब रास आ रहा है। 08 से 13 साल के बच्चों को टेनिस बाल से 10 ओवरों के मैच में इतना आनंद आ रहा है, जैसे वे कोई बड़ा मैच खेल रहे हैं। प्रतिभा खोज के तहत आज फिर अल्लू सिंह कुचबंदिया 15, उमर खान 13, अंशिका पटैल 13, शिवराज डोनी 14, रुद्र राजपूत 16, विनीत भाट 14, आर्यन भाट 13, अर्श भाट 14, राजीव भाट 15, फराज अली 15, आतिफ खान 15, राजवीर कुचबंदिया 14, अर्नव सिंह सोलंकी 8, अभय चौरे 19, प्रत्युत सिंह सिकरवार 8, नकोल कलमोर 10, रेहान खान 15, अमन टाक 17 एवं देवांश चौधरी 15 को चिन्हित किया है।

यदि ये हर सीजन मैदान पर आते रहेंगे तो कोचिंग स्टाफ के सदस्यों ने इन पर फोकस करने का मन बना लिया है। सनाढय ब्राह्मण सभा इटारसी के अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने बच्चों को जीवन के संघर्ष पूर्ण दौर में संपूर्ण सफलता के लिए अपने गुरुजनों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की सफलता के लिए उनके गुरु आचरेकर का सुन्दर उदाहरण पेश किया। इस दौरान कोचिंग स्टाफ से अमिताभ दुबे, अमित जयसवाल, मनीष सेतपलानी, अतुल राठौर, सुमेर चौहान, नीलेश चौधरी, नीरज झा,चंचल पटैल, संजय विश्वकर्मा एवं राकेश पांडेय ने अतिथियों स्वागत किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News