रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

22 जनवरी को गांव मोहल्ले का हर मंदिर बनेगा अयोध्या

इटारसी। भगवान श्रीराम की जन्मभूमि से आये पूजित अक्षत कलशों के वितरण का कार्यक्रम जिला संघ चालक पवन अग्रवाल, उद्योगपति सतीश सांवरिया परिवार संपर्क अभियान जिला प्रमुख हरिशंकर मीणा, विहिप जिला अध्यक्ष डॉ सुभाष दुबे, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, संयोजक महेश वालेचानी, जाति बिरादारी से लखन बैस, बाबूलाल कैथवास, किशोर मैना, प्रकाश केवट, राजकुमार मालवीय आदि के उपस्थिति में हुआ।

कलशों की पूजा अर्चना कर नर्मदापुर संगठनात्मक जिले के शिवपुर, सिवनी मालवा, नगर डोलारिया, इटारसी नगर, केसला, नर्मदापुर नगर एवं ग्रामीण तथा माखन नगर प्रखंड केन्द्रों के लिये भेजे गये। इस मौके पर पं मोहन शास्त्री ने कहा कि हम सभी का परम सौभाग्य है, कि प्रभु श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हो रहे हैं। आने वाला समय भारत का है, हम प्रभु श्रीराम की रीति नीति का पालन करेंगे तो प्रभुकृपा से परिवार और समाज संगठित होगा। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी ने कहा कि भगवान श्रीराम ने अयोध्या से हर सनातनी हिन्दू परिवारों को आमंत्रित करने के लिये पीले अक्षत कलश भेजे गये हैं।, 1 से 15 जनवरी के बीच सभी ग्राम एवं मोहल्लों में रहने वाले हिन्दू परिवारों में निमंत्रण के पीले चावल दिये जायेंगे और आग्रह किया जायेगा कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी विराजमान होंगे, हम सभी अपने ग्राम, मोहल्ले के प्रत्येक मंदिरों में एकत्र होकर पूजा अर्चना के कार्यक्रमों का आयोजन करें।

शाम को सभी घरों में न्यूनतम 5 दीपक जलाकर हम सभी सनातनी हिन्दू दीपोत्सव पर्व मनायेगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक ने राम भक्तों का प्रबोधन में कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र का अध्ययन करने पर हमें आभास होता है,कि वर्तमान समय में श्रीराम के जीवन चरित्र को खुला हदय से अपनाने की आवश्यकता है। सामाजिक समरसता, सामाजिक कर्तव्य पिता की आज्ञा का पालन धर्म और मान बिन्दुओं की रक्षा, शौर्य पराक्रम, हम श्रीराम के जीवन से ही सीख सकते। कार्यक्रम में कथावाचक पं. देवेन्द्र दुबे, पं.चित्रेश पांडेय, पं.नरेंद्र शास्त्री, कार्यक्रम के सह संयोजक मनोज राय, मोहन मालवीय नगर कार्यक्रम, जिला धर्म प्रसार प्रमुख जयपाल राजपूत, रिंकू रैकवार नगर प्रचार प्रसार प्रमुख, नगर संयोजक संदीप यदुवंशी, नगर सह संयोजक दुष्यंत भदरेले, अंकित राजपूत नगर गौरक्षा प्रमुख, नगर महाविद्यालय प्रमुख राजा साहू, बजरंगदल के दिलीप वैष्णव, विक्रम डागोरिया, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन नगर मंत्री चेतन सिंह राजपूत और आभार विभाग मंत्री शिव राठौर ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News