रविवार, जून 16, 2024

LATEST NEWS

Train Info

गांधी मैदान पर 10 मई से शुरु होगा क्रिकेट प्रशिक्षुओं का प्रैक्टिस सेशन

इटारसी। लक्ष्य क्रिकेट अकादमी के बैनर तले गांधी मैदान पर चल रहे ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में 10 मई से मैदान पर मैटिंग विकेट पर चार तेज गेंदबाज व दो स्पिनर के साथ लैदर बॉल से 40 ओवरों का प्रैक्टिस सेशन शुरू किया जाएगा। जो बच्चे अभी लैदर बॉल से खेलने के लिए तैयार नहीं हैं, उन्हें टेनिस बाल से दो टीमों में विभाजित कर मैच कराए जाएंगे।

कोचिंग कैम्प में बच्चों की संख्या 150 पार हो गयी है। अपने कोच के निर्देशन में बच्चे रनिंग, एक्सरसाइज, ध्यान व मोटीवेशन के साथ अपने दिन की शानदार शुरूआत कर रहे हैं। फील्डिंग प्रैक्टिस, कैचिंग, विकेट कीपिंग, हाई व रनिंग कैच, भागते हुए एक हाथ से बॉल रोककर स्टंप पर निशाना लगाना, एम्पायर से गार्ड लेना, बैट को प्रॉपर तरीके से ग्रिप करना, कंबाइंड फील्डिंग करके रन बचाना जैसे गुणों का अभ्यास करने के बाद अब बैट्समैन को बैटिंग, बॉलर को गेंदबाजी एवं विकेट कीपर को विकेट के पीछे अपना अपनी प्रतिभा दिखाने की उत्कंठा जाग रही है। इसे देखते हुए 10 मई से मैदान पर मैटिंग विकेट पर चार तेज गेंदबाज व दो स्पिनर के साथ लैदर बॉल से प्रैक्टिस सेशन शुरू किया जाएगा।

आज मैदान पर पत्रकार शैलेन्द्र पाली, महर्षि महेश योगी शिक्षण संस्थान के संचालक धर्मेन्द्र रणसूरमा ने मैदान पर पहुंचकर प्रशिक्षु खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कोचिंग स्टाफ के सदस्य सुमेर चौहान, अमित जायसवाल, अमिताभ दुबे, अतुल राठौर, नीरज झा, मनीष सेतपलानी, नीलेश चौधरी, चंचल पटैल, संजय विश्वकर्मा एवं राकेश पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!