नर्मदापुरम। रेवा महिला मंडल सरस्वती नगर (Rewa Mahila Mandal Saraswati Nagar) की सदस्यों ने विचित्र वीर हनुमान मंदिर (Vichitra Veer Hanuman Mandir) के परिसर में समस्त वार्डवासियों के साथ पौधरोपण (Plantation) किया।
इस मौके पर नव निर्वाचित पार्षद महिमा रोहित गौर, श्रीमती इंदु राठौर, पुष्प लता बामलिया, सावित्री भदोरिया, सहारिया, मोहनी सगोरिया, कांति बाथरी, पल्लवी राजपूत, आशा पलिया, शशि श्रीवास्तव, अर्चना पिल्ले, विनीता रघुवंशी, यशोदा सगोरिया, बबली गुजर, त्रिवेणी मीना, सहित वार्ड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।