रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

हैलो डीडी में मतदान के महत्व को बताया सारिका ने

  • – मतदान और मानव अधिकारों का संबंध बताते हुये मतदान के लिये किया जागरूक
  • – दूरदर्शन पर लाईव कार्यक्रम में सारिका ने मतदान पर्व का बताया महत्व
  • – जस्टिस मनोहर ममतानी के साथ सारिका ने मतदाताओं को बताया मताधिकार का महत्व

इटारसी। दूरदर्शन एमपी के लाईव फोन प्रोग्राम हैलो डीडी में मतदान और मानव अधिकार विषय पर प्रदेश के मतदाताओं के प्रश्नों का जबाब देने मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस मनोहर ममतानी के साथ स्वीप आईकॉन सारिका घारू लाईव कार्यक्रम में शामिल हुई।

कार्यक्रम में कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे नवमतदाताओं एवं बाहर नौकरी कर रहे मतदाताओं को उनके गृहनगर में मतदातासूची में नाम होने के कारण मतदान के लिये अपनी जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया गया। जस्टिस मनोहर ममतानी ने दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। इसके अलावा मतदाता सूची में दोहरे नाम, मतदान के लिये किसी दबाव में न आने सबंधी प्रश्नों का समाधान किया।

उन्होंने निर्वाचन के अधिकार को प्रयोग करते हुये मानव अधिकारों के साथ इसके संबंध को बताया। प्रोग्राम प्रोडयूसर कुलदीप नारायण के निर्दशन में एंकर पूजा सिंह के साथ सारिका घारू ने मध्यप्रदेश के दर्शकों के मतदान प्रक्रिया संबधी शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में सारिका ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन एवं नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में चलाई जा रही नवाचारी स्वीप गतिविधियों को बताया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News