रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

रेलवे स्टेशन के एफओबी पर खड़े युवक से छह लाख रुपए जब्त

इटारसी। आज सुबह रेल सुरक्षा बल और शासकीय रेल पुलिस की संयुक्त टीम ने पुराने एफओबी पर खड़े एक व्यक्ति से छह लाख रुपए की राशि जब्त की है। आगामी चुनाव के मद्देनजर अवैध सामग्री के परिवहन को रोकने के उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित संयुक्त टीम सहायक उपनिरीक्षक संजय जनौरिया, प्रधान आरक्षक असलम जावेद, आरक्षक राकेश मुना व डेविड दीन आरपीएफ व उपनिरीक्षक संतोष पटेल द्वारा एसएसटी के अंतर्गत की जा रही सघन चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के पुराने ऊपरी पैदल पर एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम व पता जितेन्द्र माखिजा, पिता पुरुषोत्तम दास मखीजा, 38 साल, निवासी 23 पल्सीगर कालोनी, इंदौर, मध्यप्रदेश बताया।

वह गाडरवारा से भोपाल के लिए अमरकंटक एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। ट्रेन के ठहराव के दौरान काला बैग लेकर नाश्ता करने हेतु स्टेशन के बाहर जाने हेतु उतरा था। आगे पूछताछ करने पर अपने कब्जे में 06,00,000 रुपए होना बताया। रुपए के संबंध में कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका, न ही कोई संतोषप्रद उत्तर दे पाया। जिस पर उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए मौके पर 06,00,000 रुपए जब्त किये। उसके विरूद्ध जीआरपी इटारसी द्वारा विवेचना की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News