रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में छह टीमें क्वार्टर फाइनल में

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा आयोजित अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में टीआरएस बी, डीजल शेड, रिसीविंग यार्ड, टीआरओ ए, इलेक्ट्रिकल जनरल और टीआरएस ए टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं। आज ईटीएल और टीआरओ ए के मध्य खेले मैच में टीआरओ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 133 रन बनाये। केशव राजपूत ने 26 गेंदों में 72 रन, धीरज यादव ने 14 गेंद पर 37 रन की पारी खेली।

जवाब में ईटीएल टीम 83 रन बना सकी। मैन ऑफ द मैच केशव राजपूत रहे। द्वितीय मैच टीआरओ ए और स्टोर विभाग में हुआ। पहले टीआरओ ए ने निर्धारित 8 ओवर में रिकॉर्ड 152 रन बनाए। धीरज यादव ने 17 गेंद पर 72 रन, महेंद्र कुशवाहा ने 7 बाल पर 20 रन बनाए। स्टोर विभाग टीम 8 ओवर में 67 रनों पर सिमट गई। धीरज यादव मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरे मैच में स्टोर ने पहले बल्लेबाजी कर 8 ओवर में 75 रन बनाए। ईटीएल के गोलू अहिरवार ने 2 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में ईटीएल ने 6.4 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। गोलू अहिरवार मैन आफ द मैच रहे।

चौथे मैच में टीआरडी और एसी शेड में मुकाबला हुआ। टीआरडी ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 144 रन बनाए। भारत कृष्णा ने मात्र 24 गेंद पर 9 छक्कों के साथ 74 रन और लवनीत यादव ने 18 गेंदों पर 45 रन बनाये। एसी शेड ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन 103 रन ही बना सकी। मुकुट बिहारी ने 15 गेंद पर 43 रन की पारी खेली। भारत कृष्णा को मैन ऑफ द मैच चुना। पांचवां मैच में टीआरएस ए ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 164 रन बनाए। मुरली विजय ने 15 गेंदों पर 47 रन, नरेंद्र जोहरवाल ने 14 गेंद में 44 रन, अमर गिरी ने 7 बाल में 34 रन बनाए। जवाब में लोको पायलट 130 कुल 8 ओवर में 42 रन बना सकी। मैन ऑफ द मैच नरेंद्र जोहरवाल रहे। मैचों की कमेंट्री राकेश पांडे ने की। मोहम्मद अली शान ने ऑन लाइन स्कोरिंग की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News