रिजल्ट के इंतजार में दोपहर से शाम तक परेशान रहे विद्यार्थी

Post by: Rohit Nage

शाम को कक्षा 5वीं व 8 वीं का प्रतिशत घोषित किया
नर्मदापुरम।
राज्य शिक्षा केन्द्र (State Education Center) ने इस वर्ष पांचवी और आठवी बोर्ड पैटर्न (Board Pattern) पर परीक्षाएं आयोजित की थीं, जिनका सोमवार को रिजल्ट (Result) घोषित किया गया, लेकिन दोपहर से शाम तक का समय बीतने के उपरांत भी पालक और बच्चे अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए परेशान होते रहे हैं। मगर साइट नहीं खुल पाई।

इस दौरान रिजल्ट को लेकर आनन फानन में एक बैठक भी आयोजित हुई, जो भी शाम तक जारी रही। हालांकि इस दौरान प्रदेश स्तरीय जिलों की सूची जरूर जारी की गई। वहीं जि़ला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र (District Project Coordinator District Education Center) से मिली जानकारी अनुसार कक्षा पांचवी में जिले में कुल 17 हजार 537 बच्चों में से 15 हजार 305 बच्चे पास हुए हैं। जिसका प्रतिशत 87.27 रहा। वहीं कक्षा आठवीं में जिले में दर्ज कुल 16 हजार 736 विद्यार्थियों में से 13 हजार 121 विद्यार्थी पास हुए हैं जिनका प्रतिशत 78.40 रहा।

दरअसल, राज्य शिक्षा केन्द्र के जिस सर्वर आरएसकेएमपी डॉट इन पर परिणाम घोषित हुआ है, वह साइट खुलते ही बंद हो गयी और बच्चे अपना परिणाम भी नहीं जान सके। बच्चे स्कूलों के अलावा शहर के कम्प्यूटर सेंटर्स और कियोस्क के चक्कर शाम तक काटते रहे, लेकिन उनको परिणाम शाम तक पता नहीं हो पाया। हालांकि शाम को कुछ विद्यार्थियों का रिजल्ट जरूर ओपन होने की सूचना हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!