इटारसी। शहर के 12 बंगला रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में आज बुधवार को स्व. किशोर मैना की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ अवसर पर एक मैच खेला गया। यह मैच रेल इलेवन और भवानी क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते रेल-11 ने निर्धारित 8 ओवर में 77 बनाए। जवाब में भवानी क्लब में को 36 रन पर ऑल आउट कर दिया।
रेल 11 ने यह मैच 41 रन से जीत लिया। मैच के मुख्य अतिथि रेल संस्थान 12 बंगला के सचिव वकील सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद गोरे, बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप मैना रहे। इस दौरान क्रिक्रकेट मैच की कमेंट्री हेमंत शर्मा, मैच की स्कोरिंग डीएस पटेल और अंपायरिंग विनय विश्वकर्मा ने की। टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष गोलू मैना ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ आज 21 फरवरी से किया है। फाइनल मैच 29 फरवरी को होगा। प्रतियोगिता में पहला इनाम 31 हजार और दूसरा इनाम 15001 रुपया रखा है।