रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

तमिलनाडु पुलिस और जबलपुर के मध्य होगा गोल्ड कप के लिए मुकाबला

  • – अखिल भारतीय नर्मदापुरम गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का समापन रविवार को
  • – सेमीफाइनल में तमिलनाडु पुलिस ने भोपाल, जबलपुर ने नीम को पराजित किया

इटारसी। शहर में वर्षों बाद हो रही ऑल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। खेल प्रेमी खेड़ा स्थित श्रीमंत राजमाता विजयराजे सिंधिया स्टेडियम के फुटबाल मैदान में टीमों के बीच चल रहे मुकाबले देखने के लिए पहुंच रहे हैं। नर्मदापुरम ऑल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता में चरण-दर-चरण मैच जीतकर खिताब की प्रबल दावेदार तमिलनाडु पुलिस और भारती क्लब संस्कारधानी जबलपुर की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमों ने पूरी प्रतियोगिता में बेहतर खेल की बदौलत फाइनल में प्रवेश किया है। दोनों टीमों के अब तक का खेल देखकर खेलप्रेमी कल रविवार को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की कर रहे हैं।

आज खेले दो सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु पुलिस ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल को और भारती क्लब जबलपुर ने ए यूनियन नीमच को हराया। ये दोनों टीमें भी फाइनल की दावेदार मानी जा रही थीं। लेकिन तमिलनाडु और जबलपुर की टीमों ने आज आजा दर्जे की फुटबाल खेली और खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। आज सेमीफाइनल में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी स्टेडियम में पहुंचकर खिलाडिय़ों की हौसला अफजायी कर रहे थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, उपाध्यक्ष निपुण गोठी, कोच भागवत सिंह राजपूत, पप्पू चौधरी, मैच कमिश्नर सालिकराम विश्रकर्मा, आयुष शर्मा, शरद सिलावट, कपिल पंद्रे, कुलदीप सिंह, नीरज यादव, अभिषेक सिंह विशाल शर्मा सहित आयोजन समिति ने आयोजन को सफल बनाने में बड़ी मेहनत की और मैदान को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया है। बता दें कि तमिलनाडु पुलिस ने तैयार करने और रख रखाव की बड़ी तारीफ की है।

ऐसे चले सेमीफाइनल मैच

आल इंडिया नर्मदापुरम गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा में आज खेले पहला सेमीफाइनल मैच में बीयू भोपाल विरुद्ध तमिलनाडु पुलिस के मध्य खेला। पहले ही हाफ के 20 मिनट में तमिलनाडु के शानदार फॉरवर्ड जर्सी नंबर 18 ने शानदार गोल करके अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। कुछ क्षणों के पश्चात तमिलनाडु पुलिस के शानदार खिलाड़ी जर्सी नंबर 5 ने शानदार गोल किया। पहले हाफ में ही तमिलनाडु पुलिस 2-0 से बढ़त बनाई रखी। सैकंड हाफ के पश्चात तमिलनाडु पुलिस के शानदार खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 गणेश ने तीसरा गोल किया और जर्सी नंबर 5 ने अपना दूसरा और टीम के लिए चौथा गोल किया। यह मैच तमिलनाडु पुलिस 4-0 से जीती। दूसरा सेमीफाइनल भारती फुटबाल क्लब जबलपुर विरुद्ध ए यूनियन फुटबाल क्लब नीमच के मध्य खेला गया। पहले ही हाफ के 10 मिनट के बाद जबलपुर के शानदार खिलाड़ी 13 नंबर जर्सी ने एक गोल मार कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हॉफ में नीमच के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 ने शानदार गोल करके स्कोर बराबर किया। अंतिम सीटी बजने तक दोनों टीम 1-1 गोल से बराबरी में रही। मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट में हुआ। पेनल्टी शूटआउट में भारती क्लब जबलपुर 4-3 से विजयी हुई। फाइनल मैच कल 25 फरवरी, रविवार को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

सेमीफाइनल मैच में बतौर अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य विश्वनाथ सिंघल, सराफा व्यापारी दिनेश गोठी, कैलाश रैकवार के साथ फाइटर फुटबॉल क्लब के रितेश शर्मा, निपुण गोठी, पंकज गोयल, मौसम रघुवंशी, श्याम सिंह, महेश कुशवाहा, नीरज यादव, कृष्णा साहू, तौशिव, विनय यादव, राकेश रैकवार, दीपक अग्रवाल प्रदेश संयोजक व्यापारी संघ प्रकोष्ठ, प्रशांत जैन वर्धमान स्कूल संचालक, शिरीष कोठारी जिला हॉकी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष, सर्वजीत सिंह सैनी डीएचए कोषाध्यक्ष, कन्हैया गुरयानी डीएचए सचिव, मयंक महतो मंडल अध्यक्ष, गोपाल शर्मा जिला मंत्री युवा मोर्चा, शैलेंद्र दुबे नगर उपाध्यक्ष, विजय चौरे किसान मोर्चा अध्यक्ष, राहुल चौरे, अर्चित, संजय यादव, नीलू चौधरी, गोलू मालवीय, मकालू, अरविंद, प्रियांशु, साहिल, अंकुश मालवीय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News