इटारसी। बीती रात नाला मोहल्ला क्षेत्र में एक किराना दुकान में चोरी का प्रयास पुलिस वाहन का सायरन बजने से टल गया। बताया जाता है कि चार चोरों ने बाबू भाई की दुकान के ताले तोडऩा शुरू ही किया था कि पुलिस को गश्त वाहन में सायरन की आवाज सुनते ही चोरों ने मौके से दौड़ लगा दी।
चोरों को भागते हुये देख पुलिस ने उन्हें पकडऩे का भरपूर प्रयास किया, लेकिन चार चोर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये। टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस मोबाइल नाला मोहल्ला क्षेत्र में गश्त कर रही थी। उसी दौरान चार चोर बाबू भाई किराना दुकान की शटर का ताला तोडऩे का प्रयास कर रहे थे।
मोबाइल के सायरन की आवाज सुनकर चोर मौके से भागे। पुलिस टीम ने मोबाइल वाहन से उन आरोपियो को पकडऩे के लिये पीछा भी किया। लेकिन चारों चोर रेलवे स्टेशन के अंदर भागते हुये निकल गये। चोरों का सुराग के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।








