रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

तिलक सिंदूर में तीन दिनी मेला शुरु, कल पहुंचेंगे हजारों भक्त गुफा मंदिर में दर्शन करने

इटारसी। महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले का आज तिलकसिंदूर में शुभारंभ हो गया। शुभारंभ अवसर पर विधि विधान से निशान का ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विधायक प्रेमशंकर वर्मा सहित जनपद पंचायत केसला के अधिकारी, इटारसी अनुविभाग के अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने मेले की व्यवस्था संबंधी बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।

उल्लेखनीय है कि कल महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्य मेला रहेगा जिसमें एक लाख तक श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है। तीन दिन के मेले में दो लाख श्रद्धालुओं की उपस्थिति हो जाती है। मेला की तैयारी का जायजा लेते हुए विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि मेला की तैयारी में साज सज्जा करें, जल की व्यवस्था करें, सड़क को चौड़ा करें, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो ऐसी व्यवस्था करें। होमगार्ड सहित महिला पुलिस कर्मी नदी के पानी के पास उपस्थित रहें, पीडब्ल्यूडी को सड़क की व्यवस्था बनाने, विद्युत विभाग से बिजली संबंधित व्यवस्था सहित अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय बनाकर काम करने को कहा।

मेला शुभारंभ के समय विधायक प्रेमशंकर वर्मा, साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष अशोक साहू, विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो, जनपद सदस्य सुनील नागले, राजेश वर्मा, गंगाराम कलमें, सुनील चौधरी, विवेक साध, आकाश पटेल, हरि मेहतो, चंद्रकांत चोरे, सुशील बरखडे, अजय साहू, शिवप्रसाद यादव, करताल काजले, मानसिंह कलमें, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीक राव, तहसीलदार सुनीता साहनी, नीरु जैन, केसला टीआई श्रीनाथ झरबड़े, मनोज सोनी, संतोष मीना, छोटेलाल पांडे, लखन उइके, मनीष राजपूत, श्वेता चिमानिया, रितू उइके, रविना चौधरी, नेहा कोरे, कंचन धुर्वे, दीपेंद्र परते, हेमंत यादव दिलीप, उइके सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News