कल जिले को प्राप्त होगी यूरिया और डीएपी की इतनी रैक

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। रबी फसलों की बुवाई के लिया उर्वरकों की जरूरत को देखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) रासायनिक उर्वरकों के भंडारण व वितरण की समीक्षा सतत रूप से कर रहे हैं तथा शासन स्तर से लगातार जिले को उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
जिले में उर्वरकों की उपलब्धता संबंधी अद्यतन स्थिति की जानकारी सोशल मीडिया (, Social Media) कलेक्टर होशंगाबाद फेसबुक पेज और ट्वीटर के माध्यम से भी निरंतर प्रसारित की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह के निरंतर प्रयासों से जिले के पिपरिया रैक पाइंट (Pipariya Rack Point) पर एक रैक डीएपी तथा इटारसी रैक पाइंट (Itarsi Rack Point) पर एक रैक यूरिया 24 अक्टूबर को प्राप्त होगी।
वर्तमान स्थिति में जिले में 7484 मीट्रिक टन यूरिया, 3697 मीट्रिक टन डीएपी, म्यूरेट ऑफ पोटाश 1520 मीट्रिक टन, एनपीके काम्प्लेक्स उर्वरक 2706 मीट्रिक टन, सिंगल सुपर फास्फेट 11576 मीट्रिक टन, इस प्रकार कुल 27044 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरको की उपलब्धता है, जिसमें से उर्वरक वितरण हेतु संचालित जिले के सभी डबल लॉक केंद्रो पर यूरिया, डीएपी काम्प्लेक्स उर्वरक (एन.पी.के.) की उपलब्धता है। वर्तमान स्थिति में जिले के डबल लॉक केंद्रों में 2403 मीट्रिक टन यूरिया तथा 535 मीट्रिक टन डीएपी और 186 मीट्रिक टन म्यूरेट ऑफ पोटाश उपलब्ध है। फसलों को तीनो मुख्य पोषक तत्व अर्थात नाइट्रोजन, फास्फोरस व पोटाश उपलब्ध कराने वाला महत्वपूर्ण रासायनिक उर्वरक (एनपीके) की जिले के डबल लॉक केंद्रों में उपलब्धता 432 मीट्रिक टन है। जिले की विभिन्न प्राथमिक सहकारी समितियों में 1654 मीट्रिक टन यूरिया व 1239 मीट्रिक टन डीएपी की उपलब्धता है। जिसके माध्यम से भी किसान भाई अपने ग्राम के निकट की समितियों से उर्वरक क्रय कर सकते हैं।
इसी प्रकार जिले में कार्यरत निजी रिटेल उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया 899 मीट्रिक टन, डीएपी 461 मीट्रिक टन की उपलब्धता है। किसान उर्वरक उपलब्धता अनुसार डबल लॉक केंद्रों अथवा जिले के निजी उर्वरक विक्रेताओं से उर्वरक कय कर सकते हैं। किसान उर्वरक क्रय करते समय अपना आधार कार्ड तथा भूमि संबंधी दस्तावेज जैसे ऋण पुस्तिका आवश्यक रूप से लेकर जावे जिससे उर्वरक खरीदने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। जिले में उर्वरकों की आपूर्ति निरंतर रूप से हो रही है। अत: किसान भाई अपनी आवश्यकतानुसार उर्वरकों का उठाव कर संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!