सोमवार, जुलाई 1, 2024

LATEST NEWS

Train Info

टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में टीआरएस बी, इंजीनियरिंग नर्मदापुरम जीते

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ द्वारा आयोजित अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज चार मैच खेले गये। प्रथम मैच टीआरएस बी वर्सेस इंजीनियरिंग नर्मदापुरम के मध्य खेला गया। इंजीनियरिंग नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। टीआरएस बी ने निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 88 रन बनाए। गणेश ढोके ने 18 गेंद पर नाबाद 47 रन की पारी खेली। अजय ने 15 गेंद पर 27 रन की पारी खेली। जवाब में इंजीनियरिंग नर्मदापुरम निर्धारित 8 ओवर में 8 विकेट खोकर 63 रन ही बना सकी। मैन आफ द मैच अजय ने बॉलिंग करते हुए 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए,इस प्रकार टीआरएस बी 25 रन से विजेता बनी।

दूसरा मैच टीआरएस बी वर्सेस आईओडब्ल्यू के बीच खेला जिसमें टीआरएस बी ने बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 82 रन बनाए। बहादुर ने 18 गेंद पर 37 रन की पारी खेली। जवाब में आईओ डब्ल्यू 8 ओवर में 8 विकेट खोकर 59 रन ही बना सकी। मैन आफ द मैच अजय रहे जिन्होंने 8 गेंद पर 15 रन के साथ 2 विकेट भी लिए। टीआरएस बी ने 23 रन से दूसरा मैच भी जीत लिया। आज के मैच के अतिथि जिला कांग्रेस के महामंत्री शेख रमजान, खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामशंकर सोनकर, एडवोकेट सुश्री नेहा चावरे, उपाध्यक्ष अनिल सोनकिया, अल्प संख्यक अध्यक्ष शेख इरफान रहे जिन्होंने टॉस कराते हुए खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इनके साथ कमेटी के भागीरथ मीना, अशोक कुमार दुबे, आर के श्रीवास्तव, मनीष सक्सेना, भगवती प्रसाद वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, अर्जुन ऊटवार, संतोष चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

तीसरा मैच इंजीनियरिंग नर्मदापुरम वर्सेस आईओ डब्ल्यू के बीच खेला गया। इंजीनियरिंग नर्मदापुरम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 85 रन बनाए। चतुर्भुज ने 18 गेंदों में 33 रन बनाए। जवाब में आईओ डब्ल्यू टीम निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 79 ही बना पाई। गेंदबाजी करते हुए रजत सिंह ने 8 रन देकर 2 विकेट लिए तथा मैन ऑफ द मैच रहे। इंजीनियरिंग नर्मदापुरम 6 रन से विजेता बनी। चौथा और अंतिम मैच लोको पायलट और इंजीनियरिंग बानापुरा के मध्य खेला। लोको पायलट ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवर में कुल 46 रन बनाए। मुकेश प्रजापति ने 2 विकेट लिए। ओपनर रामजीवन और प्रकाश ने 14 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 47 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच प्रजापति रहे। स्कोरर मोहम्मद अली रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!