नर्मदापुरम। श्री नर्मदा शंकर ब्राह्मण सेवा समिति (Shri Narmada Shankar Brahmin Seva Samiti) के तत्वावधान में नगर का ब्राह्मण समाज (Brahmin Samaj) सामूहिक श्रावणी उपाकर्म (Collective Shravani Upakarma) करेगा। आज इस संबंध में बैठक का आयोजन किया जिसमें आचार्य सोमेश परसाई (Acharya Somesh Parsai), आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर (Acharya Gopal Prasad Khaddar), आचार्य सुरेश शर्मा, गोपाल मंदिर समिति के अध्यक्ष आचार्य अखिलेश केश्वरे, आचार्य नीरजेश त्रिपाठी, पंडित भालचंद्र खड्डर, पं.अशोक दुबे, पं.अजय दुबे ने विप्र समाज का मार्गदर्शन किया ।
बैठक में निर्णय लिया कि इस वर्ष सभी वैदिक ब्राह्मण सामूहिक श्रावणी उपाकर्म करेंगे। 31 अगस्त 2023 को सेठानी घाट पर सभी हेमाद्रि संकल्प, दशविध स्नान, तर्पण आदि करेंगे तत्पश्चात जगदीश मंदिर धर्मशाला में सप्तर्षि पूजन,यज्ञोपवीत पूजन व हवन होगा। नगर के जो भी ब्राह्मण सामूहिक श्रावणी उपागम में सम्मिलित होना चाहते हैं वह समिति से संपर्क कर सकते हैं। बैठक का संचालन पंडित पंकज पाठक ने किया। पं. राजेन्द्र पुरोहित, पं. सुनील भार्गव, पंडित रविंद्र पांडे पं अभिषेक शर्मा, पं दिनेश शर्मा, पं सोमनाथ शर्मा,पं संजय मिश्रा,पं लोकेश मिश्रा,पं शुभम भार्गव आदि उपस्थित रहे।