होशंगाबाद। जय हो सामाजिक संस्था होशंगाबाद का प्रदूषण मुक्त अभियान सतत जारी है। प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार को रक्षाबंधन पर राखी के पवित्र बंधन के डोर में बंधकर बहन की रक्षा का संकल्प लेते हुए मां नर्मदा के डोर में बांंधकर मां को स्वच्छ एवं साफ रखने का संकल्प लिया। जय हो समिति द्वारा मां नर्मदा सेठानी घाट होशंगाबाद में काले महादेव घाट मंदिर के नीचे समिति के सदस्यों ने सफाई की। कचरे और मिट्टी से दब चुके घाट को सदस्यों द्वारा साफ किया गया एवं नागरिकों से नर्मदा घाट को साफ रखने और स्वच्छता अभियान में सहयोग देने का अनुरोध किया। सफाई कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय, राजेश गोस्वामी, कामेश नेमा, श्रेयांश गौर, लोकेश विश्नोई, सागर पटेल, पीयूष गुप्ता, संतोष मीना, प्रतीक गढ़वाल, संजय कलोसिया, कमलेश मौर्य, आकाश विश्नोई, दीपक कलोसिया, राजेश, शिवांस सोनी, हेमंत मलैया, शुभम अहिरवार, नीलेश सोनी, अविनाश रैकवार, अर्पित सोनी, गणेश यादव, विकास सिंह, लक्की नेमा, रोहित मालवीय, प्रशांत राठौर, अमित हलधर, अर्पित श्रोती, मोन्टी दुबे, शुभम केनेकर सहित अनेकों समिति सदस्य मौजूद थे।