रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

स्वच्छ प्रसाधन दिवस पर गहन साफ सफाई की

भोपाल। स्वच्छ रेल, स्वच्छ परिसर बनाने का संकल्प के साथ भोपाल मंडल (Bhopal Division) पर 16 से 30 सितंबर 2021 तक प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
आज 28 सितंबर 2021 को स्वच्छ प्रसाधन दिवस पर मंडल के विभिन्न स्टेशनों (Stations), रेल परिसरों तथा गाडिय़ों में स्वच्छ वातावरण बनाने सभी प्रसाधनों की सफाई की गई, साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अभियान के अंतर्गत हरदा (Harda), इटारसी (Itarsi), होशंगाबाद (Hoshangabad), भोपाल (Bhopal), संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोक नगर, गुना, शिवपुरी, व्यावरा राजगढ़ आदि स्टेशनों पर उपलब्ध प्रसाधनों की विशेष सफाई कराई एवं स्टेशन परिसर और गाडिय़ों में स्वच्छता बनाये रखने रेल प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की।
इस दौरान कोविड संक्रमण बचने सदैव उचित ढंग से फेस मास्क लगाने, आवश्यकतानुसार सोप एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ ही आपस में निर्धारित दूरी बनाए रखने के प्रति लोगों को जागरूक किया। रेल प्रशासन द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने स्वच्छता जागरुकता अभियान संबंधी बैनर भोपाल मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर जगह-जगह लगाये हैं, साथ ही स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता संबंधी संदेशों का प्रसारण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

, , , 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News