रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

जिम्मेदारों को नहीं थी जानकारी, 50 रुपए में बच्चों को पिलायी दवा

इटारसी। केसला ब्लॉक मुख्यालय (Kesla Block Headquarters) पर पंचायत भवन में कुछ लोग बिना जिम्मेदारों को जानकारी दिये सुवर्ण प्राशन के नाम से बच्चों को 50 रुपए में दवा पिला रहे थे। मामले में सरपंच ने उनको कैसे पंचायत भवन (Panchayat Bhawan) का उपयोग करने दिया, बड़ा सवाल है। बीएमओ (BMO) को भी इसकी जानकारी नहीं थी।
जागरण प्रयास समाजसेवी संस्था मप्र (Jagran Prayas Social Service Organization MP) के पर्चे के साथ आदिवासी ब्लॉक मुख्यालय पर कुछ लोग पंचायत भवन में रजिस्ट्रेशन (Registration) कराने के दस रुपए वसूल रहे थे और प्रति ड्रॉप 50 रुपए की मांग कर रहे थे। पर्चे में लिखकर दावा किया जा रहा था कि यह बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़़ाती है। इसमें स्वर्ण भस्म, ब्राह्मी, शंखपुष्पी, जटामासी, अश्वगंधा, बहेड़ा व अन्य जड़ी बूटी मिली है।
जब केसला के कुछ लोगों ने इस तरह से बिना जिम्मेदारों को जानकारी दिये कैंप करने पर सवाल उठाये तो पंचायत भवन में मौजूद ड्राप पिलाने आये लोगों ने अपना सामान समेटा और वहां से निकल गये। केसला संवाददाता रीतेश राठौर ने मामले में ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. सपन गोयल (Block Medical Officer Dr. Sapan Goyal) से बात की तो उन्होंने ऐसे किसी शिविर की जानकारी होने से इनकार किया और उसी वक्त जनपद सीईओ (Janpad CEO) से बात की। जनपद सीईओ को भी इसकी कोई जानकारी नहीं थी। सवाल यह है कि बच्चों को ड्राप पिलाने वाली यह संस्था कौन सी है, इसके कर्ताधर्ता कौन हैं, और इस तरह से पंचायत भवन में 50 रुपए लगकर ड्राप पिलाने की अनुमति किस अधिकारी ने उन्हें दी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News