रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम, कई प्रकरण बने

इटारसी। नशा मुक्ति अभियान (De-addiction campaign) के तहत आज अवैध शराब के 20 प्रकरण बनाकर 29 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर 116 लीटर अवैध शराब (Illegal liquor) जब्त की गई। हुक्का बार लाउंज (Hookah bar lounge) के विरुद्ध 01 कार्रवाई की गयी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 7 प्रकरण बनाए एवं बिना हेलमेट (Helmet) वाहन (Vehicle) चालकों के विरुद्ध 23 चालान बनाये जाकर 6000 रूपये का समन शुल्क वसूला।

Illegal liquor2
जिले में 21 सार्वजनिक स्थानों ( Public places) पर नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम (De-addiction public awareness program) किए। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के विरुद्ध 09 प्रकरण में 12 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयीं। सिगरेट एवं तंबाकू प्रोहिबिशन ऐक्ट (Cigarette and Tobacco Prohibition Act) के तहत 09 प्रकरण बनाये गये। अवैध मादक पदार्थों का नशा करने वाले कुल 24 स्थानों की चेकिंग की गई। अवैध शराब पिलाने वाले कुल 38 स्थानों की चेकिंग की गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News