रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नगरपालिका अध्यक्ष ने श्री राम मंदिर में किया श्रमदान, कचरा उठाया, पोंछा लगाया

  • कल श्री द्वारिकाधीश मंदिर व आसपास चलेगा स्वच्छता अभियान

इटारसी। अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन-पुनीत अवसर के निमित्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज श्री राम मंदिर पुरानी इटारसी में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया। यहां परिसर के पीछे मौजूद कचरे को उठाकर कचरा गाड़ी में डाला और पोंछा लगाया। 17 जनवरी को श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलेगा।

इस दौरान सीएमओ रितु मेहरा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी, स्वास्थ सभापति राकेश जाधव, वार्ड पार्षद जिम्मी कैथवास, नीलेश चौधरी, उपयंत्री मयंक अरोरा, विपुल चौधरी, आकाश गालर, पंकज मणि पहाडिय़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ चौधरी, युवा मोर्चा महामंत्री जयदीप प्रजापति, विजय भंगाले, दिनेश कैथवास,राजू वेस,दीपक श्रीवास व अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि आप सभी भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए धर्म स्थलों की साफ-सफाई कर इस अभियान में सहभागिता करें।

श्रीद्वारिकाधीश मंदिर में श्रम दान होगा

22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में राम लला के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों से आवाहन किया है कि वह अपने-अपने आसपास के मंदिरों में विशेष सफाई अभियान चलाएं। उसी कड़ी में हम 17 जनवरी को श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर व आसपास में सफाई अभियान चलाएंगे। वहीं 18 जनवरी को सुबह 8 बजे श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीय गंज में श्रम दान किया जायेगा।

तीन स्थानों पर होगी रंगोली प्रतियोगिता

अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन-पुनीत अवसर के निमित्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। 19 जनवरी को श्री द्वारिकाधीश मंदिर में दोपहर 12 बजे, 20 जनवरी को श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीय गंज में दोपहर 12 बजे, 21 जनवरी को श्री राम मंदिर पुरानी इटारसी में दोपहर 12 बजे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। तीनों ही स्थानों पर विजेताओं को पहला नगद ईनाम 1101 रुपए, द्वितीय नगद ईमान 750 रुपए और तृतीय नगद ईनाम 501 रुपए दिया जायेगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News