रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सब्जी मंडी में पॉलिथीन मुक्त अभियान, 1300 रुपए का जुर्माना, 53 किलो जब्त

नर्मदापुरम। कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में पॉलिथीन जब्ती अभियान अंतर्गत फूलवती सब्जी मंडी पोस्ट ऑफिस चौक के आसपास की दुकान एवं मॉल पर 53 किलो पॉलिथीन दुकानदारों पर 1 हजार 300 सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया। फूलवती सब्जी मंडी क्षेत्र में अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन प्रतिबंध हेतु सभी व्यापारियों को जागरूक किया एवं अपने परिसर के आसपास होने वाली गंदगी एवं पन्नी पॉलीथिन उपयोग नहीं करने हेतु समझाइश दी।

नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम की गठित टीम जिसमें रवि सूर्यवंशी, सतीश यादव, गगन सोनी, विशाल शर्मा, सुनील शेख, सिकंदर , अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी, पैरा लीगल वालंटियर्स शिवम दुबे, रेखा सराठे, पल्लवी कीर, राजेंद्र कुशवाह, श्वेता रैकवार, ऋचा शर्मा एवं सामजिक कार्यकर्ता श्रीमती चांदनी कुशवाह ने संयुक्त दल के साथ मुख्य बाजार में जब्ती जुर्माना की कार्यवाही की।

कचरा वाहन में ही दें

कचरे को स्वच्छता वाहन में ही प्रदान करने के लिए आग्रह किया। साथ ही फूलवती सब्जी मंडी में सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया। इसमें परिसर के आसपास होने वाली गंदगी को हटाया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने सभी शहर वासियों से निवेदन किया है कि मां नर्मदा घाट परिसर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने में नगर पालिका को सहयोग प्रदान करें। किसी भी प्रकार की गंदगी घाट परिसर में ना करें। स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि पॉलिथीन जब्ती एवं गंदगी करने वालों पर निरंतर जागरूकता के माध्यम से समझाएं दी जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News