रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया घर और स्कूल में काम करने वाली आंटियों का सम्मान

इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों की महिला संचालक एवं प्रिंसिपल के ग्रुप शाइन ऑफ डायमंड ने स्कूलों और घरों में कर्मचारी के रूप में कार्यरत महिलाओं का सम्मान एक समारोह में किया। सम्मान समारोह अंतर्गत राष्ट्र भारती स्कूल से जानकी सिंह ठाकुर, रेनबो स्कूल से शारदा नामदेव, श्री महावीर जैन स्कूल से कृष्णा केवट, ग्रीन पॉइंट स्कूल से संगीता बौरासी, नालंदा स्कूल से पूना यादव, जीनियस प्लानेट स्कूल से गीता रैकवार, मां नर्मदा स्कूल से तारा बाई साहू, महर्षि वशिष्ठ स्कूल से रजनी पाल, दुबे मेमोरियल स्कूल से पूनम वर्मा, एक्सीलेंट स्कूल से उमा साहू, सन अकेडमी स्कूल से माया राजपूत का सम्मान किया। बचपन प्ले स्कूल से प्रेमा कैथवास का सम्मान उनके घर जाकर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी आमंत्रित महिलाओं के साथ ग्रुप की सदस्य मनीषा गिरोटिया और संध्या जैन ने सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया। भारती चौकसे ने सरस्वती वंदना और मधुर गीत की प्रस्तुति दी। मनीता सिद्दीकी ने मधुर गीत, बरखा पटेल ने सुन्दर भजन, गुंजन जैन, अंजना तिवारी और श्वेता वशिष्ठ ने महिला दिवस के अवसर पर एक से बढ़कर एक कविताओं की प्रस्तुति दी। मंजू ठाकुर ने शाइन ऑफ डाइमंड ग्रुप का परिचय प्रस्तुत किया। संचालन अनीता अग्रवाल और नमिता शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन आरती जायसवाल ने किया।

इस अवसर पर अंचन चौकसे, सरोज सिंह चौहान और अंकिता चौबे ने सभी आमंत्रित अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। ग्रुप के सभी सदस्यों का मानना है कि यही महिला कर्मचारी जिन्हें हम अपने स्कूल या घर में आंटी कहते हैं, प्रत्येक स्कूल या घर की मुख्य जरूरत है। कहीं न कहीं यह सम्मान की जगह उपेक्षा का शिकार होती हैं, इसलिए आज इनका सम्मान कर हम सभी गौरवान्वित भी हुए और समाज में सभी को समान मानना और सम्मान देने का संदेश दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News