नर्मदापुरम। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना सिवनी मालवा के सेक्टर सतवासा के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को नवाचार अंतर्गत खिलौने बनाने सिखाए जा रहे हैं, वेस्ट से बेस्ट अंतर्गत बच्चों को पुराने सामान से नए खिलौने बनाने सिखाए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्र सोनखेड़ी में बच्चों को दाने स्कोरे रखने हेतु पात्र बनाना सिखाया पर्यवेक्षक श्रीमती सुचित्रा राजावत ने बताया कि अभी गर्मियों में स्कूल की छुट्टियां होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की संख्या बढ़ गई है।
तेज गर्मी होने के कारण बच्चे अधिक देर तक केंद्रों पर नहीं रख पाते इसलिए कार्यकर्ताओं को उन्हें रोचक खेल गतिविधियां करवानी होती है। ऐसे में उनसे कुछ नवीन खिलौने जैसे पेन होल्डर, डस्टबिन, दाने स्कोरे हेतु बर्तन की सजावट मिट्टी के खिलौने आदि घर पर उपलब्ध पुराने सामान से बनवाई जा रहे हैं जिससे बच्चे केंद्र पर खुश होकर आते हैं। साथ ही उनमें अच्छी आदतों जैसे सफाई, सहभागिता, जानवरों पक्षियों के प्रति दया भाव इत्यादि का विकास होता हैं। इसके साथ ही उनकी कल्पनाशीलता तथा सृजनात्मक विकसित होती है, जिससे मोबाइल टेलीविजन से इतर दूसरी नवीन गतिविधियों करने एवं सीखने हेतु उन्हें प्रेरणा मिलती है इस दौरान केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता जाटव आंगनवाड़ी सहायिका सुखमणि गौर आदि का सहयोग रहा तथा दीपक जाटव, राधाबाई गौर, दुर्गा राजपूत उपस्थिति रहे।